मंत्री डॉ अग्रवाल ने म्यांमार से सकुशल लौटे विधान गौतम से की मुलाकात

खबर शेयर करें -


रायवाला 06 सितंबर 2024 । कुछ समय पहले आपने खबरों के माध्यम से सुना होगा कि रायवाला क्षेत्र का एक युवक म्यांमार में फंसा हुआ है। आपको बता दे विधान गौतम अब सकुशल अपने घर पहुंच गया है। जब वह म्यांमार में था तो भारत से काफी प्रयास किए गए विधान की सकुशल वापसी के। क्षेत्रीय विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल के द्वारा इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी वार्ता की गई थी।

आज क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्रांर्तगत प्रतीतनगर रायवाला के 22 वर्षीय युवक के म्यामांर से सकुशल लौटने पर मुलाकात कर स्वागत किया। इस दौरान परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल का आभार प्रकट किया। बता दें कि बीते 31 मई को मंत्री डॉ अग्रवाल ने परिजनों से घटना की जानकारी लेकर एसएसपी से वार्ता की थी। इसके अलावा मुख्यमंत्री से मुलाकात कर युवक के सकुशल वापसी के लिए प्रयास किया था।

मंत्री डॉ अग्रवाल युवक के म्यामांर से सकुशल लौटने की सूचना मिलते ही परिजनों से मिलने इंद्रा कॉलोनी प्रतीतनगर रायवाला पहुंचे। यहां रंजीता गौतम ने बताया कि उनके बेटा 22 वर्षीय बेटा विधान गौतम 21 मई को एक कंपनी के माध्यम से काम के लिए थाइलैंड निकला था। बताया कि युवक थाइलैंड न पहुंचकर म्यामांर पहुंच गया। उन्होंने बताया कि यह जानकारी स्वयं विधान गौतम ने फोन पर ऑडियों के माध्यम से परिजनों को दी थी।

रंजीता ने बताया कि उनके बेटे विधान की सकुशल वापसी के लिए सरकार की ओर से भरसक प्रयास हुए। जिसके परिणामस्वरूप आज उनका बेटा सकुशल लौटा है। इस मौके पर परिजनों ने मंत्री डॉ अग्रवाल का आभार जताया।

इस अवसर पर प्रधान सागर गिरी, रोहित नौटियाल, सुषमा आदि उपस्थित रहे।