स्वच्छ हरिपुर, सुंदर हरिपुर अभियान के तहत मंत्री डॉ. अग्रवाल ने लोगों से कूड़ा कूड़ेदान में ही डालने की अपील की, कूड़ेदान और जूट के थैले भी बांटे
हरिपुरकलां, ऋषिकेश। स्वच्छ हरिपुर, सुंदर हरिपुर अभियान के तहत कूड़ादान व जूट के बैग वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने लोगों से कूड़ा कूड़ेदान में ही डालने की अपील करते हुए कूड़ादान व जूट के बैग वितरित किए। इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई गई।हरिपुर कला में एक वेडिंग प्वाइंट पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर आज पूरे देश में महास्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि पीएम के स्वच्छ भारत मिशन अभियान में देश का प्रत्येक नागरिक अपना सहयोग प्रदान कर रहा है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड ने पहली बार स्वच्छ भारत मिशन अभियान की रैंकिंग में छह पुरस्कार हासिल किए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ रही है। डॉ अग्रवाल ने स्वच्छ हरिपुर, सुंदर हरिपुर अभियान के तहत लोगों से कूड़े को कूड़ा दान में ही डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से मोहल्ले, परिवार और राज्य की पहचान होती है। इस दौरान डॉ अग्रवाल ने लोगों को कूड़ा दान और जूट के बैग वितरित किए।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला, उप प्रधान मनोज शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, वेद प्रकाश गवाड़ी, सोहन लाल जोशी, वार्ड मेंबर पूजा गवाड़ी, सूरज तिवारी, मनोज जखमोला आदि उपस्थित रहे।