रायवाला में आपदा प्रभावित क्षेत्र का मंत्री डॉ. अग्रवाल ने दौरा कर राहत कार्यों में तेजी लाने के दिए सख्त निर्देश
UTL रायवाला। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत रायवाला में बिगत दिनों आयी आपदा में (आडवाणी प्लॉट) शिवम इंक्लेव कालोनी के दर्जनों घर पानी में डूबे लगभग 15 दिन हो गए हैं। प्रशासन दिन रात कर जलभराव में डूबे घरों का पानी कम करने को लगा हुआ है।
शनिवार को कैबिनेट मन्त्री डॉ प्रेम चन्द अग्रवाल ने राहत कार्यों का जायजा लिया और लोगों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। मौके पर मौजूद तहसीलदार चमन सिंह से अब तक कराए गए राहत कार्यों राशन वितरण, फॉगिंग, कीटनाशक छिड़काव व स्वास्थ्य जाँच आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली। मन्त्री अग्रवाल ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जलभाराव की समस्या को समाप्त करने के लिए पम्प सेटों की संख्या बढाकर जल्द से जल्द पानी सुखाया जाय और आवश्यकता अनुसार समय समय पर खाद्यन्न व स्वास्थ्य जाँच सहित दवा वितरण कराया जाय।
देखिए वीडियो
इस दौरान तहसीलदार चमन सिंह, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी गणेश भट्ट सहित सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग, लोक निर्माण व जलसंस्थान, ऊर्जा निगम आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।