देहरादून में विजयादशमी शस्त्र पूजन का आयोजन, राज्यमंत्री अजय कोठियाल ने रखे सीमा सुरक्षा के विचार

खबर शेयर करें -

सीमा जागरण मंच ने देहरादून महानगर संघ कार्यालय में विजयदशमी शस्त्र और शक्ति पूजन पखवाड़े का आयोजन किया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता राज्यमंत्री कर्नल अजय कोठियाल जी ने बॉर्डर सुरक्षा और बदलते डेमोग्राफी पर विचार व्यक्त किए और मंच के कार्यों की सराहना की।

महानगर नगर के प्रमुख वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ प्रतिभाग किया

*सीमा जागरण मंच के उद्देश्य:

  • समन्वय, विकास और सुरक्षा के मूल मंत्र को बढ़ावा देना
  • राष्ट्र की सुरक्षा में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी को बढ़ाना

कार्यक्रम में उपस्थित लोग:
मुख्य अतिथि

कर्नल अजय कोठियाल जी

  • प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मितेश सेमवाल जी एवं
    -अतुल डिमरी जी महानगर मंत्री
    मोहन दीक्षित जी
    महानगर युवा प्रमुख
  • सत्यनारायण गायत्री जी सह महानगर युवा प्रमुख
  • नवीन पोखरियाल जी
  • इंद्रपाल कोहली जी
  • रजनीकांत सेमवाल जी
  • संदीप श्रीवास्तव जी
  • आशीष राय जी
  • कार्यक्रम प्रमुख

– प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अतुल डिमरी जी

– मंच संचालक श्रीमान मितेश सेमावाल जी

– सीमा जागरण मंच देहरादून महानगर उत्तराखंड 9936049952

Ad