वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विधायक डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने अर्पित की श्रद्धांजलि
ऋषिकेश : विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने शुक्रवार को वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कैम्प कार्यालय ऋषिकेश में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगीत के रचयिता, महान साहित्यकार बंकिम चंद्र चटर्जी को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि के साथ हुई। इस अवसर पर शिशु मंदिर के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थी राष्ट्रभाव से ओत-प्रोत होकर “वंदे मातरम” का सामूहिक गायन कर रहे थे, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और नगर के गणमान्य नागरिकों ने भी एक स्वर में वंदे मातरम का गान कर देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया।

डॉ. अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि “वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत की आत्मा की अभिव्यक्ति है। इस गीत ने आज़ादी के आंदोलन के दौरान लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के हृदय में जोश, साहस और देशप्रेम की ज्वाला प्रज्ज्वलित की। बंकिम चंद्र चटर्जी ने इस गीत के माध्यम से भारतवासियों को राष्ट्रभक्ति की एक ऐसी भावना दी, जो आज भी हमारे भीतर जीवित है।”उन्होंने कहा कि आज जब हम वंदे मातरम के 150 गौरवशाली वर्ष मना रहे हैं, तो यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। इस गीत की पंक्तियाँ हमें अपनी संस्कृति, अपनी मातृभूमि और अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देती हैं।
विधायक डॉ. अग्रवाल ने उपस्थित बच्चों और कार्यकर्ताओं से कहा कि वंदे मातरम की भावना केवल गायन तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि इसे अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति तभी संभव है जब हर नागरिक राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखे।
कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सुरेंद्र प्रताप सिंह, जिला मंत्री भाजपा सुमित पंवार, पूर्व पार्षद शिव कुमार गौतम, पार्षद माधवी गुप्ता, विद्यार्थी परिषद जिला प्रमुख राम गोपाल रतूड़ी, भाजपा महामंत्री दीपक बिष्ट, लाखी राम रतूड़ी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, अरुण बडोनी, अनिल भगवाधारी, पूर्व पार्षद संजीव पाल, विकास तोमर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान गाकर देश की अखंडता और एकता के लिए संकल्प लिया गया। इसके उपरांत सभी उपस्थित लोगों को मिष्ठान वितरण कर मुँह मीठा कराया गया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा महामंत्री पुनीता भंडारी ने किया।
वंदे मातरम के इस विशेष अवसर पर पूरा परिसर देशभक्ति के भावों से गूंज उठा। हर ओर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के उद्घोष के साथ वातावरण ऊर्जा और उत्साह से भर गया।
