विस्थापित क्षेत्र में विकास को नई गति, पथ प्रकाश व समुदाय भवन मरम्मत के लिए विधायक ने की महत्वपूर्ण घोषणाएँ
ऋषिकेश : विस्थापित क्षेत्र में आयोजित एक जनसंवाद एवं जनसमस्या निवारण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने स्थानीय निवासियों के बीच पहुँचकर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को विस्तार से सुना। क्षेत्रवासियों ने बताया कि लंबे समय से पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने के कारण रात्रि के समय आवागमन में कठिनाइयाँ उत्पन्न होती हैं। लोगों का कहना था कि अंधेरे के कारण दुर्घटनाओं व असुरक्षा की संभावनाएँ बनी रहती हैं, जिससे महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने तत्काल निर्णय लेते हुए विस्थापित क्षेत्र में 150 नई स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पथ प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ किया जाए।विधायक ने कहा, “पथ प्रकाश किसी भी क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकता है। जब सड़कें रोशन होंगी, तभी सुरक्षित व सुगम आवागमन सुनिश्चित हो सकेगा। सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे।”

इसके साथ ही स्थानीय समुदाय भवन से संबंधित शिकायत सामने आने पर विधायक ने भवन परिसर के खिड़की-दरवाजों की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण के लिए ₹5,00,000 की धनराशि स्वीकृत करने की घोषणा भी की। उन्होंने आश्वासन दिया कि समुदाय भवन क्षेत्र के सामाजिक कार्यक्रमों और सामुदायिक गतिविधियों का केंद्र है, इसलिए इसकी सुविधाओं को बेहतर बनाना अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों ने पेयजल व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत, नालियों की सफाई, और अन्य स्थानीय समस्याएँ भी रखीं। विधायक ने सभी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विस्थापित क्षेत्र के विकास को तीव्र गति से आगे बढ़ाया जाएगा और किसी भी कार्य में देरी नहीं होने दी जाएगी।उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि क्षेत्र के लोग बेहतर जीवन-सुविधाएँ प्राप्त करें। सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।”
इस अवसर पर प्रधान सिराई मीना रतूड़ी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीष पडियार, जगदंबा सेमवाल, प्रताप राणा, जगदंबा रतूड़ी सहित अनेक स्थानीय गणमान्य व्यक्ति एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।जनसंवाद कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी घोषणाएँ क्षेत्र के विकास व सुरक्षा व्यवस्था को नई दिशा देंगी।
