विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर में सड़क सुधार और नाला निर्माण का किया निरीक्षण

ऋषिकेश : क्षेत्रीय विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे नाला निर्माण और सड़क सुधार कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
नाला निर्माण कार्य लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि नाला बनने से वर्षा के दौरान जलभराव की समस्या दूर होगी और आमजन की आवाजाही में सुविधा बढ़ेगी।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार के कार्य में गुणवत्ता से समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा से जुड़ी है, इसलिए कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करना आवश्यक है।
विधायक ने बताया कि बरसात के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिससे आमजन को आवाजाही में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क सुधार कार्य के साथ-साथ सभी गढ़ों की मरम्मत की जाए, ताकि दुर्घटनाओं की संभावना न्यूनतम हो।
निरीक्षण के दौरान भाषण मंडल अध्यक्ष चंद्र मोहन पोखरिया, महामंत्री पंकज जुगाड़, प्रतिनिधि श्यामपुर ,दिनेश दिनेश पवार, प्रदीप धस्माना , प्रभाकर पैन्यूली, राजवीर रावत, गंभीर राणा, दीपक जोगिया और राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के सहायक अधिकारी वीर सिंह चौहान उपस्थित रहे।
