मनरेगा की मजदूरी 400 की जाए’, राज्यसभा में सोनिया गांधी की डिमांड

संसद के चालू बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है. इस चरण के दूसरे हफ्ते की कार्यवाही का आज दूसरा दिन है. लोकसभा में आज वर्ष 2025-26 के लिए रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा जारी रहेगी. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें…
संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही का दूसरा हफ्ता चल रहा है. लोकसभा में आज भी रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा जारी रहेगी. लोकसभा में आज से ही जलशक्ति मंत्रालय की अनुदान मांगों पर भी चर्चा होनी है.
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का मुद्दा उठाया और कहा कि इसका नुकसान छोटे निवेशकों को उठाना पड़ रहा है. उन्होंने मंदी की चिंता, उम्मीद से कम कमाई और रुपये की कमजोरी को इसका प्रमुख कारण बताया और कहा कि इसकी वजह से विदेशी निवेशक शेयर बाजार से पैसे निकाल रहे हैं. सरकार की आर्थिक नीति देश को तबाही और बर्बादी की ओर ले जा रही है. सरकार को इसमें दखल देना चाहिए.
प्रियंका गांधी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान केरल के किसानों का मुद्दा उठाया. उन्होंने वायनाड की प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों को हुए नुकसान का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार केरल के किसानों के प्रति भी हमदर्दी दिखाए. इसके जवाब में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान, किसान है. उन्होंने ये जानकारी दी कि एनडीआरएफ के तहत आपदा की स्थिति में सहायता उपलब्ध कराई जाती है. केरल को भी 121 करोड़ रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है. जहां भी प्राकृतिक आपदा से किसानों पर संकट आएगा, उनके साथ भारत सरकार खड़ी रहेगी. किसान चाहे किसी राज्य के हों, किसी गांव के हों, उनके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा.
राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने मनरेगा के तहत रोजगार गारंटी का मुद्दा उठाया. उन्होंने बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार की ओर से इस योजना को सुनियोजित तरीके से दरकिनार किए जाने का आरोप लगाया और कहा कि इस साल जो बजट आवंटन किया गया है, वह 10 साल में सबसे कम है. उन्होंने न्यूनतम मजदूरी 400 रुपये प्रतिदिन करने, कार्यदिवस की संख्या सौ से बढ़ाकर 150 करने की मांग की
लोकसभा में प्रश्नकाल और राज्यसभा में शून्यकाल की कार्यवाही चल रही है. लोकसभा में किसान एवं कृषि कल्याण मंत्रालय से जुड़े सवाल सदस्य पूछ रहे हैं जिनके जवाब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान दे रहे हैं. वहीं, राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने हज हाउस के कोचिंग सेंटर को फिर से चालू करने की मांग की और कहा कि हाजियों के पैसे से चलने वाले इस कोचिंग सेंटर को चालू किया जाए.

