नशीले इंजेक्शन तस्करी का खुलासा: मुनि की रेती से मोहित पाल गिरफ्तार


टिहरी : आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक [एसएसपी] जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार जनपद को नशा मुक्त करने हेतु जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सीआईयू व प्रभारी निरीक्षक मुनीकीरेती के नेतृत्व में अवैध रूप से नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों की चैकिंग हेतु संयुक्त टीम का गठन किया गया। दिनांक 06-05-2025 को सीआईयू टिहरी गढ़वाल व प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान चंद्रभागा नदी से अवैध रूप से नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते हुये अभियुक्त मोहित पाल पुत्र साधू सिंह पाल निवासी – अपर गंगानगर थाना ऋषिकेश उम्र 35 वर्ष* को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 8 Bupenorphine Injection बरामद हुये। अभि0 द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि व इंजेक्शन सिडकुल हरिद्वार से खरीदकर लाया था। अभिo पूर्व में थाना देवप्रयाग से चरस में जेल जा चुका है। अभि0 के विरूद् थाना मुनि की रेती पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
नाम पता अभियुक्त का-
मोहित पाल पुत्र साधू सिंह पाल निवासी – अपर गंगानगर थाना ऋषिकेश, देहरादून (उम्र 35 वर्ष)
बरामदगी विवरण
1- 8 Bupenorphine Injection-2 ml
आपराधिक इतिहास अभि0:
1. मु0अ0सं0: 19 /2022 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट थाना देवप्रयाग, जनपद टिहरी गढ़वाल।
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 मनोज मंमगाई, थाना मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल
2- उ0नि0 राजेन्द्र सिह रावत, सी०आई०यू०, टिहरी गढ़वाल
3- हे0का0 विकास सैनी, सीआईयू, टिहरी गढ़वाल।
4- हे0 का0 संदीप कुमार, थाना मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल।
