डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
मामला हरियाणा के यमुनानगर जिले से जहां एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। प्रसव के लिए भर्ती हुई महिला और नवजात दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन गुस्से से भड़क उठे और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा व तोड़फोड़ की। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है।
घटना जगाधरी के अशोक विहार निवासी कोमल की बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार कोमल को प्रसव पीड़ा होने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुबह डिलीवरी से पहले ही गर्भ में बच्चे की मौत हो गई और कुछ देर बाद कोमल ने भी दम तोड़ दिया।
परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वे अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा करने लगे। इस दौरान कई महिलाओं ने भी गुस्से में अस्पताल के भीतर हल्की तोड़फोड़ कर दी।
वहीं, डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने अपनी ओर से पूरी कोशिश की, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण मां-बच्चे को नहीं बचाया जा सका।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
