मां का पहला पीला गाढ़ा दूध नवजात शिशु के लिए अमृत : डॉ प्रणति दास

खबर शेयर करें -

रायवाला। विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल रायवाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नवजात शिशुओं को माँ के दूध से होने वाले लाभ के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई।


शनिवार को रायवाला स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया गया। जिसमें अस्पताल में जन्मे नवजात शिशुओं की माताओं को माँ के दूध से शिशुओं के स्वास्थ्य लाभ बारे में बताया और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पहली बार माँ बनी प्रसूताओं को स्तनपान कराने का सही तरीका सिखाया गया।

इस दौरान अस्पताल की मुख्य चिकित्सक डॉ प्रणति दास ने कहा कि नवजात शिशु को अपनी माँ का पहला पीला गाढ़ा दूध अमृत सामान होता है। इसलिए प्रत्येक माँ को अपने नवजात शिशु को स्तनपान अवश्य कराना चाहिए और स्तनपान कराने का तरीका भी सही होना चाहिए। माँ का दूध पीने वाले शिशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होता है। अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ के द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम में नवजात शिशुओं के माताओं ने अपने अपने अनुभव भी साझा किए।

इस दौरान डॉ अंजली नाथ, डॉ ऋतु नेगी, डॉ सुरभि, डॉ आकृति थपलियाल के आलावा उषा रतूड़ी सहित समस्त अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।