ऋषिकेश: कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने किया जनसंपर्क

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश, 4 जनवरी 2025: नगर निगम ऋषिकेश के मेयर चुनाव में कांग्रेस पार्टी के अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने आज वार्ड संख्या 1 में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी पुष्प मिश्रा के साथ मिलकर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने जनता से कांग्रेस के पक्ष में समर्थन और मतदान करने की अपील की।

Ad

दीपक प्रताप जाटव ने कहा, “हमारा लक्ष्य नगर निगम ऋषिकेश को हर दृष्टि से विकासशील बनाना है। कांग्रेस की सरकार आने पर हम शहर के विकास के लिए निरंतर काम करेंगे। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और सभी योजनाओं का लाभ शहरवासियों तक पहुंचाया जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा, “वार्ड संख्या 1 में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पुष्प मिश्रा एक अनुभवी और समर्पित नेता हैं, जो क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध हैं। उनकी प्राथमिकता हमेशा क्षेत्रवासियों के हितों का ध्यान रखना रहेगा।”

दीपक प्रताप जाटव और पुष्प मिश्रा ने नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की और शहरवासियों से समर्थन की उम्मीद जताई।