हरिद्वार में नृशंसता: 4 साल की मासूम का अपहरण, दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी फरार

Ad
खबर शेयर करें -
  • चार साल की मासूम को अगवाकर दुष्कर्म के बाद हत्या करने का दिल दहला देने वाला सनसनीखेज मामला हरिद्वार धर्म नगरी में सामने आया है
  • 13 मई से गायब 4 साल की मासूम का शव लिये जब मासूम बच्ची का पिता चौकी रोड़ी बेलवाला पहुंचा तो पूरे शहर के साथ ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया

हरिद्वार : मामले में  जिले के एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल आनन-फानन मंसादेवी मंदिर के नीचे से गुजरने वाली रेलवे टनल में घटना स्थल पर मौके मुआयने के लिए पहुंचे।पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार झुग्गी झोपड़ी रोड़ीबेलवाला हरिद्वार निवासी व्यक्ति) ने चौकी रोड़ी बेलवाला पर आकर सूचना दी कि उसकी 04 वर्षीय बेटी को सूरज नामक एक व्यक्ति दिनांक 13.05.2025 को लेकर कहीं चला गया है।यह भी बताया कि पिछले 4-5 महीने से उन्ही की झोपड़ी में रह रहा तथा कबाड़ बिनने का काम कर रहा आरोपी सूरज नशे का आदी है और अक्सर सहारनपुर जाता रहता है। दिनांक 13 मई को जब पति पत्नि घर लौटे और बच्ची को नही पाया तो उन्होंने अनुमान लगाया कि सूरज बच्ची को लेकर सहारनपुर चला गया है। इसीलिए दंपत्ति बच्ची की तलाश में सहारनपुर गई थी लेकिन काफी तलाश के बाद भी बेटी या उक्त व्यक्ति का कुछ पता नही चल पा रहा है।

अबोध बच्ची से जुड़ा मामला होने के कारण मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारी गण को दी गई तथा बच्ची की तलाश हेतु संभावित स्थानों पर पुलिस टीमें रवाना करते हुए कोतवाली नगर हरिद्वार पर मु.अ.स. 344/25 धारा 136(2) बी.एन.एस. पंजीकृत कर लिया गया, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला,इस बीच बच्ची के माता-पिता भी बच्ची की तलाश में अपने स्तर पर भागदौड़ करते रहे आज 16 मई की सुबह लापता बच्ची का शव लेकर बमबम दास कोतवाली नगर हरिद्वार पहुंचा तथा उक्त शव अपनी बेटी का होने की जानकारी देते हुए बताया कि तलाश के दौरान यह शव उसे रेलवे ट्रैक की सुरंग में पड़ा मिला तथा बताया कि आरोपी सूरज बेटी की हत्या कर के कहीं भाग गया है।

मामले में तत्काल शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए उच्चाधिकारियों को उपलब्ध जानकारी साझा की गई।मामले की जानकारी मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कोतवाली पहुंचे और उन्होंने टीमें गठित कर बिना किसी देरी के अन्य ऑफिसर्स के साथ कोतवाली हरिद्वार पहुंचे एस.एस.पी. प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पूरे मामले की जानकारी करते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल की फोटोग्राफी करने के साथ ही समस्त साक्ष्य एकत्रित कराए गए।पुलिस द्वारा आरोपी सूरज की एक फोटो जारी करते हुए जनता से अपराधी की गिरफ्तारी में सहयोग की अपील करते हुए बताया कि अपराधी के गंजा होने एवं दाढ़ी रखने के कारण उसे दढेयल व गंजे नाम से भी बुलाया जाता है। आरोपी कभी-कभी अपना गंजापन छुपाने के लिए बिग का भी प्रयोग करता है।

आरोपी के बारे में कोई जानकारी मिलने पर कृपया नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर सूचना दें-

1- प्रभारी कोतवाली नगर हरिद्वार- 9411112827

2- कंट्रोल रुम हरिद्वार – 9411112973

3- विवेचक – 9410707878

Ad