चूहों से जुड़ा रहस्य: हाथियों की विलुप्त प्रजाति की वापसी की नई उम्मीद!

खबर शेयर करें -

अमेरिका की एक कंपनी ने कहा है कि उसने जेनेटिक इंजीनियरिंग की मदद से चूहों में ऐसे बदलाव किए हैं, जिससे उनमें मैमथ जैसे बदलाव आ गए हैं.

उनका कहना है कि इन चूहों में काफ़ी बाल हैं, फ़ैट ज़्यादा है और ये ठण्डे मौसम में आसानी से रह सकते हैं.

इनका कहना है कि इस तरह से वो मैमथ यानी हाथियों की विलुप्त हो चुकी एक स्पीशीज़ को फिर से लाने की कोशिश कर रहे हैं.

लेकिन आलोचकों का कहना है इसे हक़ीक़त में कर पाना आसान नहीं है. देखिए बीबीसी से विज्ञान संवाददाता पल्लब घोष की रिपोर्ट.

Ad