नैनीताल HC की हरी झंडी, अब 10 और 15 जुलाई को होंगे उत्तराखंड के पंचायत चुनाव

नैनीताल HC ने आरक्षण व्यवस्था पर उठे सवालों के बाद पंचायत चुनाव की तैयारी में लगी सरकार को राहत देते हुए चुनाव आयोग को आगे बढ़ने की अनुमति दे दी। राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरे उत्तराखंड में दो चरणों में चुनाव कराने का कार्यक्रम तैयार किया है — पहला चरण 10 जुलाई को, और दूसरा 15 जुलाई को आयोजित होगा, वहीं मतगणना 19 जुलाई को होगी। इसके साथ ही, भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए हर्ष मल्होत्रा को चुनाव अधिकारी नियुक्त कर संगठनात्मक ताकत बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है।
