नरेंद्र सिंह रौतेला का नया गढ़वाली गीत “बोगठिया होइगी गोल….” हुआ लॉन्च, खास बातचीत देखिए वीडियो
उत्तराखंड : बोगठिया होइगी गोल…. नया गढ़वाली गीत यूट्यूब में लॉन्च हो चुका है, जिसको नरेंद्र सिंह रौतेला ने गाया है। गीत में ब्यंग्य, पीड़ा, शरारत, देवी देवता इत्यादि सब कुछ है. गीत का नाम है. बोगठिया होयगी गोल….अर्थात बकरा हो गया गायब….बोगठिया का मतलब बकरा और होयगी का मतलब हो गया, गोल का मतलब गायब…..देखिए लोकगायक नरेंद्र रौतेला जी से “उत्तराखण्ड टाइम्स” की खास बातचीत –
चैनल को subscribe जरूर कीजिएगा, वीडियो पसंद आए तो Like जरूर करें
देवभूमि उत्तराखंड का गीत संगीत की अब विश्व भर में छाने लगा है. एक बार गीत बना नहीं कि सात समुद्र पार भी वह बजने लगता है. इसका श्रेय निसंदेह आज कल के सोशल मीडिया को जाता है. इसी क्रम में गायक नरेंद्र सिंह रौतेला का गीत लांच हो चुका है. गीत को एक अलग विषय पर लिखा गया है….गीत गाँव के सीधा साधे स्वभाव वाला युवा अपनी बकरी चराने जंगल जाता है रोज. एक दिन उसके दोस्त उसके एक बकरे को गायब कर देते हैं. उनको शरारत सूझी. युवक के बकरे को गायब कर देते हैं. अब युवक जंगल जब अपने बकरों को गिनता हैं एक कम मिलता है. ऐसे में युवक पत्नी से भी डरता है. अब कैसे बताये पत्नी को एक बकरा गायब हो गया है करके…ऐसे में युवक के पास पंडित जी के पास, देवी देवता के पास जाने के अलावा कुछ और नहीं सूझता है. बस फिर क्या सब जगह गया वह लेकिन सब की तरफ से आश्वासन ही मिला. की बकरा मिल जायेगा. आंखिर में जब वह परेशान काफी हो जाता उसके दोस्तों को लगता है अब उसे बता देना चाहिए. फिर बकरा मिल जाता है. ..कुछ इस तरह की सिचुवेशन में गाना शूट हुआ है.गायक हैं नरेन्द्र सिंह रौतेला पुत्र चन्द्र सिंह रौतेला जो टिहरी जिले के धार मंडल गाँव तुनियार के रहने वाले हैं. वर्तमान में वह ऋषिकेश में रहते हैं. यात्रा बस अड्डे में उनके दो रेस्टोरेंट का संचालन करते हैं. यात्री बस अड्डे पर रौतेला भोजनालय के नाम से उनका रेस्टोरेंट है. रौतेला ने काफी संघर्ष किया है जीवन में. बचपन से गाने का,संगीत का शौक था लेकिन पूरा नहीं हो पाया. अस्वस्थ रहते थे इसलिए घर वालों ने कहा गाना नहीं गाना है. प्राथमिक शिक्षा गाँव में ग्रहण करने के बाद ऋषिकेश आये. यहाँ से आगे की शिक्षा ग्रहण की फिर गाना लिखना और गाना फिर से शुरू किया. रौतेला के दो पत्नी व् दो बच्चे हैं. वर्तमान में निवास भट्ठोवाला में है. वे अभी तक कुल 7 गाने गा चुके हैं जिसमें सबसे पहले भजन था.जिनमें –1-जय गालेश्वर महादेव, भजन2-माया सुशीला,3-स्याली भीना4-मसकी बाजा5-कनु फोन हो गयी तेरु6-मखमली रुमाल७-बोगठिया होयगी गोलयह गाना बोगठिया…..आठवां गाना है. जिसको काफी लाइक्स, मिल रही हैं इंटरनेट में. youtube पर नरेंद्र रौतेला ऑफिशियल नाम से चैनल है. उसी में आप गाना देख सकते हैं.
जल्द उनका पलायन पर भी गाना आने वाला है. शानदार आवाज के धनी रौतेला खुद गाना लिखते हैं और खुद गाते हैं. पहला भजन गाया था गालेश्वर महादेव के नाम से. उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा रौतेला ने. गाने का विडियो 24 फ़रवरी को लौन्चिंग हुई youtube में. वीडियो की शूटिंग थानो इलाके में हुई है. वीडियो में खुद रौतेला पंडित बने हैं उन्होंने खुद ने भी अभिनय किया है. गाना शानदार है. रौतेला के मुताबिक़, अभी तक ओपनिंग अच्छी आ रही है लोगों का प्यार मिल रहा है.
आपसे से अपील की अधिक से अधिक शेयर, SUBSCRIBE करें ताकि एक गायक, कलाकार को समर्थन मिल सके.—–