ऋषिकेश में राष्ट्रीय हिन्दू संगठन का गर्जन, बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग!


- राष्ट्रीय हिन्दू संगठन का सनातनी हुंकार….राष्ट्र्पति के नाम सौंपा ज्ञापां तहसील में
- पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग,हिन्दू परिवारों के खिलाफ अत्याचार के विरोध में
ऋषिकेश :(मनोज रौतेला) सोमवार को राष्ट्रीय हिन्दू संगठन ने की मांग बंगाल की ममता सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.इस सम्बन्ध में संगठन द्वारा द्वारा मांग की गयी पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर वहां पर राष्ट्रपति शसन लगाया जाये. हिन्दू परिवारों के साथ वहां पर अमानवीय बर्ताव किया गया है. संगठन के सदस्यों ने गौरा देवी चौक पर एकत्रित हो कर तहसील में जाकर वहां पर उपलब्ध सम्बंधित अधिकारी के मार्फ़त राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. इस सम्बन्ध में बताते हुए उपाध्यक्ष सुभाष सैनी और नरेंद पंडित और जिला अध्यक्ष विजय सिंह बिष्ट ने बताया, राष्ट्रीय हिंदू संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा ऋषिकेश में उप जिलाधिकारी ऋषिकेश के माध्यम से राष्ट्रपति भारत सरकार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद मे सनातनी हिंदुओं के परिवारों पर हो रहे नरसंहार, अमानवीय अत्याचार के विरुद्ध के विषय में जो हो रही घटना है के संबंध मे ज्ञापन दिया. इस अवसर पर राजेश्वर शर्मा – (अध्यक्ष केंद्रीय समस्या समाधान समिति) , जगदीश सिंह भंडारी – (अध्यक्ष केंद्र निगरानी समिति) , सुभाष सैनी- (उपाध्यक्ष केंद्रीय निगरानी समिति) योगेश माल्यान – (प्रदेश सह-प्रभारी) ,विजय सिंह बिष्ट -(जिला अध्यक्ष देहरादून ) ,सुनील कुमार शर्मा- (जिला उपाध्यक्ष देहरादून) एवं (प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी)नरेंद्र शर्मा ( अध्यक्ष -गंगा सेवा रक्षा दल।) , ऋषभ गौड़ (जिला उपाध्यक्ष) , संजीव चौधरी जी, वंश रागड़ , गोपाल रावत आदि उपस्थित रहे.
