देहरादून में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर चर्चा: नीरजा गोयल ने कहा- ‘हौसलों से भरी कोशिश जरूर रंग लाएगी’


देहरादून : गुरुवार को होटल ताज देहरादून में वन नेशन वन इलेक्शन पर आयोजित कार्यक्रम में ऋषिकेश निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता नीरजा गोयल, संस्थापक, नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट शिरकत की. नीरजा ने इस अवसर आर कहा, मुझे उत्तराखंड सेलिब्रिटी के रूप में आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर पीपी चौधरी जी (कमेटी अध्यक्ष दिल्ली सांसद), छोटेलाल जी (समाजवादी पार्टी दिल्ली), और उत्तराखंड स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के सभी सम्मानित अधिकारी उपस्थित थे।मुझे वन नेशन वन इलेक्शन के लिए सभी सम्मानित अधिकारियों के साथ सुझाव देने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। मैं अपने आप को इस अवसर के लिए गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।”आज रास्ता बनाएंगे, तो कल मंजिल भी मिल जाएगी! हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन जरूर रंग लाएगी!!” इस दौरान उनके साथ नूपुर गोयल, सह संस्थापक भी मौजूद रही.
