वार्ड 44 और 45 पर भाजपा का कब्जा, रमेश पुंडीर के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता

- जीत पर भाजपा नरेन्द्रनगर ग्रामीण मंडल, भाजपा अध्यक्ष, रमेश सिंह पुंडीर ने ख़ुशी जाहिर की है, कहा यह जनता की स्वीकृति है सरकार की नीतियों पर
- जनता ने जनमत देकर और जिम्मेदारी दे दी है, हम इसे पूरे करेंगे, लोकतंत्र की यही खूबी है : रमेश सिंह पुंडीर
नरेन्द्रनगर : भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र नगर मंडल के अंतर्गत वार्ड नंबर 44 में तिमिली से हुकम सिंह भंडारी 1200 मतों से भाजपा के प्रत्याशी एवं वार्ड नंबर 45 ससमन से उर्मिला राणा भाजपा अधिकृत प्रत्याशी ने सुमन पुंडीर को 2200 मतों से लीड देकर विजय हुए lजीत के बाद नेशनल वाणी (हिंदी) से बात करते हुए मण्डल अध्यक्ष, रमेश सिंह पुंडीर, भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र नगर ग्रामीण भाजपा
का कहना था, क्षेत्र की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के आदिकृत प्रत्याशियों को अपना जन मत देकर विजय बनया है और क्षेत्र में परिवर्तन ही विकल्प का सन्देश देकर जनता को अपने पक्ष में करने में साकार हुए हैं l मैं क्षेत्र की जनता जनार्दन का दिल की गहराईयों से बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने दोनों वार्डो में44, 45, भाजपा आदिकृत प्रत्याशीयों को क्षेत्र के विकास के लिए अपना अमूल्य वोट देकर विजय बनाया है lआपको बता दें, पुंडीर के नेतृत्व में यह पहला चुनाव था अध्यक्ष होते हुए. जिसमें दोनों सीटों पर प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. यह उनके कुशल नेतृत्व को दर्शाता है.
