NGA के वार्षिक खेल प्रतियोगिता में पहुंचे ओलंपियन मनीष रावत बच्चों के शानदार प्रदर्शन देख की स्कूल की तारीफ.. देखिए वीडियो
ऋषिकेश: निर्मल आश्रम ज्ञानदान अकादमी में पहुंचे ओलंपिक एथलीट मनीष रावत । 12 नवंबर को खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन मनीष रावत ने संत जोध सिंह महाराज, ऋतु पटवारी एवं पूरन सिंह दयाल एवं डीपी रतूड़ी के द्वारा संयुक्त रूप से खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। छात्र छात्राओं के द्वारा मार्च पास कर सलामी दी गई। 11 और 12 नवंबर, 2022 को निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी के खेल प्रांगण में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विधिवत समापन आज बड़े जोश के साथ संपन्न हुआ ।
आर्ट एंड क्राफ्ट की टीचर निकिता उनियाल से बातचीत
निर्मल आश्रम महंत बाबा राम सिंह महाराज जी के आशीर्वाद एवं संत जोध सिंह जी महाराज की गरिमामय उपस्थिति में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता धूमधाम से मनाई गई । क्रीड़ा प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि ओलंपियन एथलीट इंस्पेक्टर मनीष सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती ऋतु पटवारी एवं पुरन सिंह दयाल, ग्रामसभा कोठार पौड़ी गढ़वाल के रहे।
जूनियर्स बालक वर्ग में बेस्ट एथलीट बने कक्षा नौवीं के छात्र मनजीत सिंह एवं बालिका वर्ग में गुंजन सीनियर वर्ग में बेस्ट एथलीट कक्षा 12 के दीपांशु थपलियाल और बालिका वर्ग में कक्षा 12 की सुकृति प्रसाद बनी । बेस्ट एथलीट को मुख्य अतिथि मनीष रावत जी के द्वारा ट्रॉफी से नवाजा गया।
देखिए वीडियो—
कक्षा 1 और 2 के छात्रों द्वारा फ्रॉग रेस में प्रथम स्थान पर प्रतीक सिंह नेगी, स्कीपिंग रेस में प्रथम स्थान पर रही हेमा शर्मा कक्षा एक। 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से दीपांशु थपलियाल, एवं बालिका वर्ग में मुस्कान कश्यप कक्षा 12वीं की छात्रा ने बाजी मारी। 800 मीटर दौड़ में कक्षा बारहवीं के कुश सदन से कुलदीप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर रिले रेस में अमन त्यागी, मनजीत सिंह, ऋषभ, दीप सिंह, रिदम कौर, गुंजन, अनुष्का ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर साइकिल रेस में आदर्श राजभर तृतीय स्थान पर है एवं मीत उपाध्याय कक्षा नौ, लव सदन से प्रथम स्थान पर है। सुकृति प्रसाद कक्षा बारहवीं की छात्रा ने ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आदित्य पोखरियाल श्रवण सदन ने भाला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ प्रथम चरण की प्रतियोगिताओं का समापन हुआ।
द्वितीय चरण की प्रतियोगिता 12 नवंबर 2022 को आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सब इंस्पेक्टर मनीष सिंह रावत जी रहे। एनजीए के खेल प्रशिक्षक दिनेश प्रसाद पैन्यूली एवं पूनम चौहान जी के कुशल नेतृत्व में कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्गों ने भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाया। कनिष्ठ वर्ग की छात्राओं द्वारा डंबल ड्रिल एवं जुंबा डांस की बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई। भूमिका, 200 मीटर साइकिल रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 1 तथा 2 की छात्राओं द्वारा वैलून रेस का सुंदर प्रदर्शन किया गया।
प्रतियोगिता के सभी चरणों को पार कर कुश सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी भी अपने नाम करते हुए विजय हासिल की।प्रहलाद व श्रवण सदन क्रमशा: द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।प्रतियोगिता में मार्च पास्ट की ट्रॉफी भी कुश सदन ने ही प्राप्त की। कार्यक्रम का कुशल संचालन स्कूल शिक्षक अमित राणा एवं शिक्षिका ज्योति पवार के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में शिरकत करने वाले अतिथि मनीष रावत , रितु पटवारी , डीपी रतूड़ी , एन. ई. आई. से आत्मप्रकाश बाबू, एन. डी. एस. की प्रधानाचार्य श्रीमती ललिता कृष्णा स्वामी ,, एनजीए की प्रधानाचार्य सुश्री सुनीता शर्मा एवं प्रधानाध्यापिका अमृतपाल ढंग ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।