ऋषिकेश: सरकारी अस्पताल के मानकों में खरा उतरने पर मिलेगी मेडिकल सुविधाओं में विस्तार
ऋषिकेश: नेशनल हेल्थ मिशन की नेशनल और स्टेट क्वालिटी एश्योरेंस टीम ने संयुक्त रुप से 2 दिन तक एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में आमजन को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा समेत अन्य व्यवस्थाओं को जांचने के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार कर लिए जिसे वह शीघ्र ही केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपेगी।
पिछले एक पखवाड़े से राज्य सरकार की टीम द्वारा किए जा रहे हैं निरीक्षण के बाद अस्पताल में क्या कमिया हैं और कहां सुधार की जरूरत है इसकी पूरी रिपोर्ट भी तैयार की गई थी जिसे केंद्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग से भेजी गई 2 सदस्य टीम को सौंप दिया गया है जिसके बाद टीम ने भी अपने स्तर पर जांच की । केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बिहार राज्य से डॉक्टर सरिता और तमिलनाडु से डॉ एस रजीना सहित गुरुवार को राष्ट्रीय एवं स्टेट क्वालिटी एश्योरेंस की चार सदस्यीय टीम ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय पहुंची थी ।
टीम ने ओपीडी, इमरजेंसी, दवा स्टोर, इंजेक्शन कक्ष, महिला और पुरुष वार्ड लेबर रूम आदि का निरीक्षण किया।
टीम में शामिल राज्य सलाहकार डा. अपूर्वा महर ने बताया कि केंद्र सरकार ने देहरादून जिले के रायपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय की स्वास्थ्य सेवा में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुधार के लिए चिह्नित किया था। इसके तहत गुरुवार को अस्पताल का निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
यह टीम तीन दिनों से सुथार की व्यवस्थाओं को परखती रही, यह टीम अब अपनी रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को दिखाते की जिसके परिणाम एक महीने बाद आएंगे इस रिपोर्ट के बाद केंद्रीय टीम की कसौटी पर यदि ऋषिकेश का अस्पताल खरा उतरता है ,तो यहां मेडिकल सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा।