नि. मेयर अनिता ममगाईं के अनुरोध पर रेड क्रॉस समिति ने वितरित किए झोपड़ी वालों के लिए तिरपाल
ऋषिकेश। बरसात के मौसम में भारी बारिश हर किसी की नींद उड़ा देता है। उत्तराखण्ड में बिजली गिरना, बादल फटना और बाढ़ आने जैसी घटनाएं होती रहती है। ऐसे में ऋषिकेश में झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों के लिए बरसात का मौसम चिंता लेकर आता है। चिंता अपनों कि उनकी झोपड़ियां भारी बारिश झेल पाएगी या नहीं। ऐसे में नि. मेयर अनिता ममगाईं के अनुरोध पर उत्तराखंड रेडक्रास समिति लोगों की मदद के लिए आगे आई है। समिति ने तीर्थनगरी ऋषिकेश में झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों को तिरपाल मुहैया कराए।
नि. मेयर अनिता ममगाईं के अनुरोध पर रेडक्रास समिति एक बार फिर तीर्थनगरी ऋषिकेश के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आई।
भारतीय रेडक्रास समिति उत्तराखंड की मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन डा. गौरव जोशी ने झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों के लिए तिरपाल मुहैया कराए। शुक्रवार को उक्त तिरपालों को नि. मेयर अनिता ममगाईं ने जरूरमंद लोगों को बंटवाया।
इस मौके पर ममगाईं ने कहा कि रेडक्रास समिति की ओर से मदद आगे भी दी जाती रहेगी। क्षेत्र में अन्य जगह जहां भी पात्र व्यक्ति होगे अन्य संस्थाओं के सहयोग से उनकी सहायता की जाएगी। इस मौके पर डा. गौरव जोशी ने कहा कि उत्तराखंड रेडक्रास समिति सामाजिक क्षेत्र में लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि समिति से पांच लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है।
इस मौके पर गौरव कैंथोला, विजय बडोनी, रोमा सहगल, राम कुमार संगर, हर्ष व्यास आदि मौजूद थे।