निर्मल आश्रम दीपमाला विद्यालय ने जीती मटकी फोड़ प्रतियोगिता

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश। मधुबन आश्रम की ओर से कृष्णोत्सव 2025 का आयोजन 30 अगस्त को भारत मंदिर इंटर कॉलेज के मैदान में किया गया। प्रतियोगिता में गोविंद की आठ टोलियों ने भाग लिया। शानदार प्रदर्शन करते हुए एन.डी.एस. की गोविंद टीम ने मात्र 16 सेकेंड में मानव पिरामिड बनाकर दही हांडी फोड़कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

इस अवसर पर महंत राम सिंह जी महाराज और संत जोष सिंह जी महाराज के आशीर्वाद, प्रधानाचार्य के सहयोग तथा प्रशिक्षकों के उचित मार्गदर्शन और छात्रों के अथक प्रयास से विद्यालय ने पहली बार मटकी फोड़ प्रतियोगिता में विजय प्राप्त की।

विजेता छात्रों को मेडल, प्रमाणपत्र और टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एस.एम. सूरी तथा प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्णास्वामी ने विजयी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Ad