नरेंद्रनगर के छात्र संघ चुनाव में NSUI ने लहराया परचम, अध्यक्ष, सचिव व उपाध्यक्ष पद पर कब्जा

खबर शेयर करें -

नरेंद्रनगर: धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई अध्यक्ष पद पर नितिन नेगी एवं सचिव पद पर प्रिया धमान्दा निर्वाचित घोषित किये गये।वहीं सह- सचिव के पद पर आयुष नेगी तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर तुषार पंवार विजय हासिल करने में सफल रहे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ नताशा ने चुनाव परिणामों की घोषणा की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी व प्राचार्य प्रो राकेश कुमार उभान ने विजयी प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।


बताते चलें कि उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चयन के बाद अध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव तथा यूआर के 4 पदों के लिए प्रत्येक पद पर 2 प्रत्याशियों सहित कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। 6 पदों पर निर्वाचन किया जाना था लेकिन उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के पदों पर एक-एक प्रत्याशी के नामांकन होने से उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। बाकी के चार पदों अध्यक्ष, सचिव, सहसचिव एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पदों पर दो-दो प्रत्याशियों के मैदान में होने से इन पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया अपनाई गई । निर्वाचित प्रतिनिधियों में अध्यक्ष पद के लिए एन एसयूआई के नितिन नेगी को 142 मत मिले वहीं एबीवीपी के तेजस तड़ियाल को 102 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पर एबीवीपी से पाला बदलकर एनएसयूआई में शामिल मोनिका को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। सचिव पद पर एनएसयूआई की प्रिया धमान्दा ने यूएसएफ के विकास नेगी को 60 मतों से पराजित किया। प्रिया को 152 तथा विकास को 92 मत मिले। सह सचिव के पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयुष नेगी को 133 मत तथा एनएसयूआई की साक्षी बगियाल को 111 मत मिले। वहीं कोषाध्यक्ष के पद पर गायत्री को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर वंदे मातरम संगठन के तुषार पंवार को 146 मत एवं जय शर्मा को 98 मत प्राप्त कर संतोष करना पड़ा।


मतदान प्रक्रिया में 326 पंजीकृत छात्रों में से 245 छात्राओं ने अपने मत का प्रयोग किया। निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया के बाद राजपाल सिंह रावत मतगणना अधिकारी की देखरेख में अपराह्न 2 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ। मतगणना की पारदर्शिता के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अलावा प्रशासन की ओर से अयोध्या प्रसाद उनियाल तहसीलदार नरेंद्र नगर, आंतरिक मतगणना पर्यवेक्षक डॉ आशुतोष शरण, गोपाल दत्त भट्ट, थानाध्यक्ष नरेंद्र नगर मतगणना स्थल पर बने रहे। इस प्रकार विजयी प्रत्याशियों द्वारा कॉलेज से नरेंद्र नगर के मुख्य बाजार तक विजय जुलूस तथा पटाखे की आतिशबाजी के साथ जिंदाबाद के नारे और हर्ष ध्वनि के बीच चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए।