छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय को सौंपा ज्ञापन

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : मंगलवार को NSUI कार्यकर्ताओं द्वारा ऋषिकेश परिसर के निदेशक को छात्रसंघ चुनाव कराने के संबंध में ज्ञापन दिया .  छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने कहा कि राज्य में पिछली बार छात्रसंघ चुनाव ना होने से छात्र छात्राओं को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों की अवाज को हर बार दबाने की कोशिश की जा रही है. श्री देव सुमन विश्वविद्यालय राज्य का एक मात्र ऐसा  कॉलेज है. जिसमें समस्या कम होने की जगह लगातार बढ़ती जा रही है. चाहे वो परीक्षा से संबंधित समस्याएं हो चाहे वो समर्थ पोर्टल की समस्याएं हो या अन्य और कोई समस्या हो विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी तरह का समाधान छात्र छात्राओं को नहीं दिया जा रहा है. हिमांशु ने बताया कि विश्वविद्यालय अपनी मनमानी कर रहा है. जिससे छात्र छात्राओं को परेशानियों से जूझना पड़ता हैं और उन्हें कोई समाधान नहीं मिल पा रहे है।

छात्र नेता मानसी सती ने बताया की छात्रसंघ चुनाव होने से छात्रों  को एक बुलंद अवाज छात्रसंघ के माध्यम से मिल जाती थी. जिससे छात्र छात्राओं की समस्या का समाधान जल्दी से हो जाता था. भूतपूर्व छात्रसंघ द्वारा लगातार छात्रो की समस्याओं को मजबूती से विश्वविद्यालय के समक्ष रखी गयी  थी. लेकिन जब से छात्रसंघ चुनाव बंद हुए  हैं.  छात्र छात्राओं की सुनने वाला कोई नहीं है. हमारी सरकार से मांग है कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी छात्रसंघ चुनाव होने चाहिए।मौके पर मानव रावत, उदित झा, सुजल थापा, साक्षी बिष्ट, अमित, कार्तिककुशवाहा, सूरज मंडल, आशीष कुमार, दीपक राणा, प्रिंस गुप्ता, आदि छात्र मौजूद रहें।

छात्रसंघ सचिव माधवेंद्र मिश्र ने कहा कि हमें अंदेशा है कहीं ना कहीं विभागीय अधिकारी अवैध निर्माणों में लेनदेन करके दोहरा मानक अपना रहे हैं. हमारे साथियों ने कई बार ऋषिकेश कार्यालय में शिकायत की. परन्तु यहाँ के अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते हैं.  हमारी माँग है कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंसीधर भगत इस मामले में कृपया कर संज्ञान लें. अवैध निर्माणों व भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करें. अन्यथा हमें मजबूर होकर अवैध निर्माणाधीन भवनों के समीप धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा ।मौके पर जिला महासचिव यूथ कांग्रेस हिमांशु कश्यप, दीपक राणा, कार्तिक कुशवाहा, आशीष कटारिया, गौरव जोशी, मानव रावत, अजय भारद्वाज, रविन्द्र नाथ, आयुष तड़ियाल, साहिल भट्ट, पुनीत, पंकज, ऋषभ, अभिषेक, रजत, अंशुल यादव, सुजल थापा, विशाल निषाद, आर्यन, लक्की, अक्षय जाटव, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे

Ad