यमकेश्वर में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” थीम पर संपन्न हुआ पोषण जागरूकता कार्यक्रम

उत्तराखंड राज्य महिला आयोग एवं बाल विकास परियोजना यमकेश्वर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को आठवें राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के समापन अवसर पर “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” विषय पर पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज, गंगा भोगपुर मल्ला, यमकेश्वर में किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा कि नारी और शिशु के स्वास्थ्य की समुचित देखभाल से ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज की नींव रखी जा सकती है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे न केवल अपने परिवार में बल्कि पूरे समुदाय में पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाएँ।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए राष्ट्रीय पोषण अभियान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अभियान महिलाओं, बच्चों और किशोरियों के स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई चेतना का संचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” की परिकल्पना अब धरातल पर साकार हो रही है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बचन सिंह बिष्ट (सदस्य, जिला पंचायत यमकेश्वर) ने कहा कि महिला आयोग और बाल विकास विभाग के प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और पोषण के प्रति नई चेतना जगाने में प्रभावी सिद्ध हो रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान कई सामाजिक व स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। दो परिवारों को महालक्ष्मी किट प्रदान की गई, चार शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न हुआ तथा चार गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। इसी क्रम में नौ कुपोषित बच्चों को पोषण किट और सात किशोरियों को किशोरी किट दी गई।
ग्राम प्रधान बबिता देवी (गंगा भोगपुर) ने महिला आयोग की अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया, जबकि सुपरवाइजर रेखा नेगी ने अतिथियों का स्वागत किया। CHO आफरीन ने महिलाओं को स्वास्थ्य व पोषण संबंधी जानकारियाँ दीं।
बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू डबराल गौड़ ने बताया कि यमकेश्वर क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का सफल आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत पोषण रैलियाँ, पोषण थाली प्रतियोगिताएँ, मातृ-शिशु स्वास्थ्य पर चर्चाएँ और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए।इस अवसर पर किमसार, घोरगड्डी, बुकण्डी, गंगा भोगपुर मल्ला-तल्ला और स्वर्गाश्रम क्षेत्र की लगभग 70 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियाँ उपस्थित रहीं, जिनमें सुषमा, निकिता, आनंदी, दीपिका, स्वेच्छा, भुवनेश्वरी, वंदना आदि ने सक्रिय भागीदारी की।
