घोल्डी और स्यूसाल में जन चौपाल: ग्रामीणों की समस्याओं पर अधिकारियों का ध्यान

Ad
खबर शेयर करें -

पौड़ी  :  सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी के तत्वाधान में विकासखंड पौड़ी के घोल्डी व विकासखंड थलीसैण के स्यूसाल गांव में चौपाल आयोजित की गई। चौपाल में अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उसके निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को प्रेषित की गई।जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान के निर्देशन में जनपद के समस्त विभागों के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं। जिससे लोगों को ब्लॉक व मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि ग्रामीणों द्वारा चौपाल में रखी गई शिकायतों का निस्तारण तत्काल करें और उसकी आख्या भी प्रस्तुत करें। इसी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी द्वारा विकासखंड थलीसैंण के स्यूसाल गांव में चौपाल आयोजित की गई। चौपाल में 08 शिकायतें ग्रामीणों ने अधिकारियों के सम्मुख रही। एसडीओ लक्की शाह ने बताया कि चौपाल में अधिकतर स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, लोनिवि व कूड़ा निस्तारण को लेकर रही। उन्होंने कहा कि चौपाल में दर्ज शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजा गया है, जिससे संबंधित विभाग उन शिकायतों का निस्तारण समय पर कर सकेंगे। वहीं दूसरी ओर विकासखंड पौड़ी के घोल्डी गांव में चौपाल आयोजित किया गया। एसडीओ गढ़वाल आयशा बिष्ट ने बताया कि चौपाल में लोनिवि, कृषि व उद्यान विभाग से संबंधित कुल 04 शिकायतें दर्ज हुई। उन्होंने कहा कि उद्यान व कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर ही शिकायतों का निस्तारण किया गया, जबकि शेष शिकायतें संबंधित विभागों को भेजी गई।आयोजित चौपाल में खंड विकास अधिकारी थलीसैंण आकाश बेलवाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी व ग्रामीण  उपस्थित थे।

Ad