बिजली विभाग की लापरवाही से गई जान! खेत में गिरे तार की चपेट में आकर वृद्ध की मौत

उत्तर प्रदेश : जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसने पूरे गांव को शोक में डूबो दिया। खेत में काम कर रहे एक वृद्ध व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गांव के पास लगे बिजली के खंभे से हाईटेंशन तार टूटकर खेत में गिर गया था। उसी दौरान वृद्ध व्यक्ति खेत में पहुंचा और करंट की चपेट में आ गया।
घटना होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कई बार विभाग को जर्जर तारों की शिकायत दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और बिजली विभाग से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
