90 वर्ष पूरे होने पर स्वामी असंगानन्द के सम्मान में 900 लोगों को भोजन, 90 पौधे रोपे

- दैवीय सम्पद मंडल और परमार्थ निकेतन की ओर से महामंडलेश्वर स्वामी असंगानन्द महाराज को उनके 91वें अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
- पूज्य महाराज के 90 वर्ष पूर्ण होने पर परमार्थ निकेतन में 900 लोगों को भोजन कराया गया और 90 पौधों का रोपण किया गया।
- उनके दीर्घायु, दिव्यायु और उत्तम स्वास्थ्य के लिए विशेष गंगा आरती समर्पित की गई।
- वर्ष 1946 से पूज्य महाराज ने दैवीय सम्पद मंडल और परमार्थ निकेतन में अपना जीवन सेवा और समर्पण को अर्पित किया।
- परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने पूज्य महाराज के सरल हृदय, सहजता, वात्सल्य भाव और मानवता के प्रति निःस्वार्थ सेवा भाव को नमन किया।
- 90 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष यज्ञ कर शतायु होने की प्रार्थना की गई।
- अवतरण दिवस पर विशाल भंडारा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वेदमंत्र पाठ और अनेक आध्यात्मिक गतिविधियों का आयोजन हुआ।
ऋषिकेश : बुधवार का दिन दैवीय सम्पद मंडल और परमार्थ निकेतन परिवार के लिए अत्यंत गौरव और गरिमा का दिन रहा। पूरे आश्रम में यज्ञ, गंगा आरती, भजन-संकीर्तन और साधना के माध्यम से एकता, भक्ति और कृतज्ञता का वातावरण बना।परमार्थ विद्या मन्दिर के नन्हें बच्चों और शिक्षकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से पूज्य महाराज को शुभकामनाएँ अर्पित की। पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी असंगानन्द जी महाराज को उनकी तपस्वी साधना और समाजसेवा के लिए नमन।
