गूगल मैप पर अपनी दुकान यह एड्रेस लिखना पड़ा भारी, सबके सामने लिखित और मौखिक रूप से मांगी माफी
जाने अनजाने में लोग ऐसी गलती कर बैठते है, जिसका अंदाजा उनको भी नही होता कि वो कितनी बड़ी गलती कर रहे है, ऐसा ही मामला रायवाला थाने पहुंचा जहां गोरखाली समुदाय ने छिदरवाला निवासी एक आदमी के खिलाफ शिकायत की। जिसने अपनी दुकान के एड्रेस को दर्शाने के लिए ऐसे शब्द का प्रयोग किया जिससे गोरखाली समाज की भावना को आहत पहुंचा। छिदरवाला के जनप्रतिनिधियों और पुलिस की मौजूदगी में दुकानदार ने अपनी गलती की माफी मांग ली है और गूगल मैप से अपनी दुकान का एड्रेस भी हटा दिया है जिससे लोगों की भावना आहत हुई।
आपको बता दे ग्राम छिद्दरवाला में एक किराना दुकानदार द्वारा अपने दुकान को गूगल मैप पर दर्शाने के लिए गोर्खाली समुदाय पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किए जाने के विरोध में समुदाय के लोगों ने रायवाला थाना पहुँच कर कार्यवाही की माँग की। किराना दुकानदार द्वारा लिखित में माफीनामा देने पर मामला शान्त हुआ।
छिद्दरवाला के नवाबवाला मोहल्ले में एक किराना दुकानदार द्वारा गोर्खाली समुदाय पर आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए गोरखाली समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए गोरखाली समुदाय के लोगों ने रायवाला थाना पहुंचे और किराना दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही करने की माँग की। उन्हीने आरोप लगाया कि अपने किराना दुकान को गूगल मैप पर दर्शाने के लिए उसने गोर्खाली समुदाय पर आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया है। जानप्रतिनिधियों व पुलिस की मौजूदगी में किराना दुकानदार ने लिखित माफीनामा देकर समुदाय के लोगों से कहा कि अज्ञानतावस शब्दों का प्रयोग हुआ है। इस दौरान जोगीवालामाफी के ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरदार बलविन्दर सिंह लाले, गोर्खाली सुधार सभा छिद्दरवाला के अध्यक्ष कृष्ण कुमार थापा, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, कांग्रेस पार्टी के रायवाला ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल रमोला आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।