कारगिल विजय दिवस पर ऋषिकेश में निकाली जाएगी मशाल जुलूस

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: भाजपा युवा मोर्चा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ऋषिकेश में मशाल जुलूस निकालेगा। कारगिल शहीदों को नमन करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी l इस दौरान ऋषिकेश त्रिवेणी घाट में कारगिल शहीद परिवारो को सम्मानित भी किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अंकित बिजलवान ने सभी को इस श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होने का आह्वान करते हुए विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि कारगिल विजय दिवस हमें देश के उन जांबाज पुत्रों के साहस, शौर्य व बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने सीमाओं की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देकर वीरगति को प्राप्त हो गए। “आइए, कारगिल युद्ध की 25वीं वर्षगांठ पर हम सभी भारत की अखंडता को बरकरार रखने का संकल्प लेकर कारगिल के अमर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें” ।

भारतीय जनता युवा मोर्चा, जिला-ऋषिकेश द्वारा आगामी 26 जुलाई को कारगिल शहीद मनीष थापा स्मारक, ऋषिकेश से त्रिवेणी घाट ऋषिकेश तक एक मशाल जुलूस निकाला जाएगा । तत्पश्चात त्रिवेणी घाट में कारगिल शहीद परिवारों को सम्मानित किया जाएगा l युवा मोर्चा द्वारा वीरों के सम्मान में एक प्रदर्शनी एवं 1100 दीपक प्रज्वलित करने का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा l उन्होंने जानकारी दी कि देश के वीर सपूतों के प्रति सम्मान, नमन व श्रद्धांजलि अर्पित करने को 26जुलाई शाम चार बजे मनीष थापा स्मारक पर सभी लोग एकत्रित होकर त्रिवेणी घाट की और मशाल जलूस लेकर प्रस्थान करेंगे l


इस अवसर पर जिला प्रभारी युवा मोर्चा दिव्या राणा, मंडल अध्यक्ष जगवार सिंह, जिला महामंत्री हिमांशु भट्ट, एवं जिला व मंडल के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे l