रायवाला में शहीद दिवस पर बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी, गुरु तेग बहादुर के बलिदान को नमन
रायवाला : श्री राधाकृष्ण पब्लिक स्कूल में मंगलवार को गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीद दिवस पर भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। सुबह की ठंडी धुंध और शांत वातावरण के बीच बच्चों का जोश देखने लायक था। गुरु तेग बहादुर के अद्वितीय बलिदान व मानवता के लिए उनके योगदान को याद करते हुए और संदेश लिए स्कूल परिसर से बाहर निकले और पूरे क्षेत्र में जागरूकता का संदेश फैलाया।

प्रभात फेरी के दौरान बच्चे मुख्य मार्गों, गलियों और मोहल्लों से होते हुए आगे बढ़े। “गुरु तेग बहादुर अमर रहें”, “सत्य, साहस और बलिदान का नाम गुरु तेग बहादुर”, “धर्म की रक्षा में सर्वोपरि बलिदान” जैसे प्रभावशाली नारों से पूरा रायवाला इलाका गूंज उठा। बच्चों के उत्साह और ऊर्जा ने वातावरण को श्रद्धा और प्रेरणा से भर दिया।
शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस प्रभात फेरी का उद्देश्य बच्चों को शहीद दिवस के महत्व से अवगत कराना और गुरु तेग बहादुर जी के त्याग, निडरता और मानवता के संदेश को समाज तक पहुंचाना था। विद्यालय प्रधानाचार्य ने कहा कि बच्चों की सहभागिता बेहद सराहनीय रही। बदलते समय में इस तरह की गतिविधियां नई पीढ़ी को अपने इतिहास और वीरों के आदर्शों से जोड़ती हैं।

स्थानीय लोगों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस प्रकार की प्रभात फेरियां समाज में सकारात्मक सोच का संचार करती हैं। बच्चों की जोशीली आवाज़ और अनुशासित कदमों ने शहीद दिवस को और अधिक उत्साहपूर्ण और स्मरणीय बना दिया।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय परिसर में गुरु तेग बहादुर जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। शहीद दिवस पर निकाली गई इस प्रभात फेरी ने न केवल बच्चों में देशभक्ति का भाव जगाया, बल्कि रायवाला क्षेत्र में एक जागरूक और प्रेरणादायक संदेश भी छोड़ा।
