राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेसजन ने दी श्रद्धांजलि, बताया उन्हें आधुनिक भारत का मार्गदर्शक

Ad
खबर शेयर करें -

आज भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की 34वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नगर निगम परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके विचारों और योगदान को याद करते हुए उन्हें आधुनिक भारत का शिल्पकार बताया।

महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह और पीसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राजीव गांधी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे। प्रारंभ में अनुभव की कमी को लेकर उन पर सवाल उठे, लेकिन उनके नेतृत्व में देश ने आधुनिकता की ओर ऐतिहासिक कदम बढ़ाए। वे तकनीक और दूरदृष्टि से युक्त एक ऐसे नेता थे, जिनकी सोच आज भी प्रासंगिक है।

पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा और राकेश अग्रवाल ने कहा कि राजीव गांधी ने देश की सामरिक ताकत को बढ़ाने के लिए पृथ्वी, त्रिशूल और अग्नि जैसी मिसाइलों के विकास की नींव रखी। साथ ही युवाओं की ताकत को पहचानते हुए उन्होंने 18 वर्ष की उम्र में मतदान का अधिकार देकर लोकतंत्र को मजबूत किया।

कांग्रेस पार्षद दल के नेता देवेंद्र प्रजापति एवं संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल ने कहा कि राजीव गांधी की दूरदर्शिता ने भारत को कंप्यूटर युग में प्रवेश दिलाया। शुरुआती आलोचनाओं के बावजूद उन्होंने कंप्यूटर शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा दिया, जिसका परिणाम है कि आज भारत सूचना प्रौद्योगिकी की महाशक्ति बन चुका है।

श्रद्धांजलि सभा में मदन मोहन शर्मा, प्यारे लाल जुगरण, विजयपाल रावत, पार्षद भगवान पंवार, प्रदीप जैन, राजेंद्र कोठारी, अरविंद जैन, मंडलम अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, अशोक शर्मा, सुमित चौहान, राकेश वर्मा, पुरंजय राजभर, आदित्य झा सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन दो मिनट के मौन व्रत और राजीव गांधी अमर रहें के नारों के साथ किया गया।

Ad