प्रतीतनगर में नवरात्रि एवं हिन्दू नववर्ष के अवसर पर युवाओं ने सफाई अभियान चलाकर किया लोगों को जागरूक।

Ad
खबर शेयर करें -

रायवाला: नवरात्रि और हिन्दू नववर्ष के इस पावन अवसर पर सफाई अभियान के तहत प्रतीतनगर के युवाओं ने एक सराहनीय कदम उठाया। उन्होंने अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ करने का संकल्प लिया। सफाई अभियान में उन्होंने रायवाला क्षेत्र में प्रतीतनगर मुर्गी फार्म के पास की रोड के किनारे लगे कूड़े के ढेर को हटाकर संदेश दिया कि हमें अपने घर का कूड़ा इधर-उधर न फेंके। कूड़े को कूड़े वाहन में डाले।

मुकेश भट्ट ने बताया कि अपने घरों का कूड़ा लोग इधर उधर फेंकते है। जिससे गांव में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए है। जिससे गांव का वातावरण प्रदूषित हो रहा है। लोगों ने बताया गांव में कूड़े वाहन भी लगा है लेकिन लोग उसमें कूड़ा न डालकर रोड के किनारे कूड़ा फेक कर चले जाते है। युवाओं ने लोगों को जागरूक किया और गांव के लोगों से अपील भी की कि कूड़े को कूड़े वाहन में डाले।

अपने बच्चों और बुजुर्गों के साथ शाम की सैर करने वाली महिला ने बताया कि गांव में कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था नहीं है। न ही कूड़े वाहन समय पर आता है।इसलिए लोग मजबूरी में यहां कूड़ा फेंक कर जाते है।

प्रतीतनगर निवासी मुकेश भट्ट के नेतृत्व में युवाओं ने यह संकल्प लिया कि वे न केवल अपने घरों, बल्कि पूरे समाज को स्वच्छ बनाएंगे और इसे अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने का एक तरीका बनाएंगे। बच्चों को यह सिखाना चाहिए कि स्वच्छता केवल शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक और सामाजिक भी है। यही अच्छे संस्कार हैं, जो उन्हें जीवनभर जिम्मेदार नागरिक बनाएंगे।आपको बता दे कि यह सफाई अभियान न केवल वातावरण को स्वच्छ बनाएगा, बल्कि यह हमारे समाज में जागरूकता और एकता का प्रतीक भी बनेगा। युवा शक्ति का यह योगदान समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

सफाई अभियान में अनिल डबराल, आशु सैनी, रमेश चंद्र, मुकेश शर्मा, सुरेंद्र बुटोला, हरिओम वशिष्ठ, रवि कुकरेती, अंकित खंखरियाल, संतोष ठाकुर, नवीन चमोली, संजय कुकरेती, मोहन कंडवाल,आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Ad