सिंदूर के बदले ‘ऑपरेशन सिंदूर’, अध्यक्ष बोलीं- सेना पर गर्व


देहरादून: पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा भारतीय पर्यटकों की निर्मम हत्या के बदले में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पहलगाम हमले का बदला ले लिया है, और पूरे देश में सेना और सरकार के इस एक्शन को सराहा जा रहा है। जिस पर उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि देश की बेटियों के सिन्दूर के बदले में ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ पर सेना की सराहनीय कार्रवाई है। हम सभी भारतवासियों की प्रार्थना व एकता देश के सैनिकों के साथ है। एक राष्ट्र के तौर पर हम सभी भारतवासी एक साथ खड़े हैं। उन्होंने देश के ऊर्जावान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सैनिकों की इस कार्रवाई की जमकर तारीफ की है व भारतीय सेना के शौर्य को सराहा है और कहा है कि इस जवाबी सैन्य कार्रवाई में भारतीय वीर जवानों ने पाक अधिकृत कश्मीर में ताबड़तोड़ हमले कर आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त करने व उनके नेटवर्क की कमर तोड़ कर भारत का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा आज भारत की सेना देश को आंख उठा कर देखने वालों को उनकी ही भाषा मे कड़ा जवाब देती है।
