देहरादून में आयोजित छह दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में ओड़ीसा की संस्कृति टीम रही अव्वल
देहरादून : दून में आयोजित छह दिवसीय अखिल भारतीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में ओड़ीसा राज्य के कोलाहाड़ी जिले की संस्कृति टीम ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति और उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर पहला स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में देशभर से विभिन्न राज्यों की कला टीमों ने भाग लिया, जिनमें लोकनृत्य, लोकगीत, नाटक, पारंपरिक वाद्ययंत्र और शास्त्रीय प्रस्तुतियों की विविध झलक देखने को मिली
ओड़ीसा की टीम ने अपने पारंपरिक लोकनृत्य और शास्त्रीय संगीत के संगम से दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी प्रस्तुति में ओड़ीसा की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, लोककला और पारंपरिक परिधान की झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिली। निर्णायक मंडल ने कलाकारों की अभिव्यक्ति, तालमेल, प्रस्तुति और मौलिकता को सर्वोच्च अंक देते हुए उन्हें विजेता घोषित किया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तराखंड संस्कृति विभाग के निदेशक ने विजेता टीम को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल राज्यों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देते हैं, बल्कि युवाओं को अपनी परंपराओं से जोड़ने का माध्यम भी बनते हैं।
ओड़ीसा टीम के संयोजक ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे राज्य के कलाकारों के लिए प्रेरणा बनेगी। उन्होंने आयोजकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि देहरादून की मिट्टी में प्रतिभा और सम्मान दोनों का अनोखा संगम है।
इस अवसर पर उत्तराखंड, पंजाब, असम, राजस्थान और तमिलनाडु की टीमें भी अपनी प्रस्तुतियों के लिए सराही गईं। कार्यक्रम का समापन सभी राज्यों के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत संयुक्त सांस्कृतिक संध्या से हुआ, जिसने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को और सशक्त बना दिया।
