स्वामी अवधेशानंद महाराज: जब तक धर्म रहेगा, संस्कृति के उत्थान के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा


ऋषिकेश : सोमवार को श्रीकृष्ण भवन जीवनी माई मार्ग ऋषिकेश के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में आचार्य महामंडलेश्वर जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद महाराज अध्यक्ष भारत माता मंदिर की गरिमामई उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन तुलसी मानस मंदिर के महत्व रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने किया. श्रीकृष्ण भवन समन्वय सेवा ट्रस्ट के प्रबंधक नवीन शर्मा एवं भारत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने आचार्य महामंडलेश्वर जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद महाराज को पुष्पहार शोल उड़ाकर महाराज श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया. ऋषि कुमारों के द्वारा महाराजश्री का वेद मंत्रों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति को जन जन तक जागृत करने हेतु सदैव धर्म के प्रचार और प्रसार को अपना उद्देश्य मानना चाहिए। धर्म रहेगा तो हम संस्कृति के उत्थान हेतु निरंतर संघर्षशील रहेंगे। महाराज ने बाल आश्रम से वानप्रस्थ आश्रम तक जाने वाली माया और धर्म के पारस्परिक संबंध का पूर्ण उल्लेख किया।संत सम्मेलन में आऐ सभी संत समाज एवं अतिथियों का स्वागत अभिनंदन भारत माता मंदिर हरिद्वार के प्रबंधक आर डी शास्त्री ने किया. इस अवसर पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, आर डी शास्त्री , नवीन शर्मा , महंत रविप्रापनाचार्य , निर्वतमान महापौर श्रीमती अनिता ममगाई , दीप शर्मा पवन शर्मा , नवल कपूर , पंकज शर्मा , पार्षद रीना शर्मा , पंडित वेद प्रकाश शर्मा, पुत्तम लाल मिश्रा, नमन शर्मा आदि लोग उपस्थित थे.
