पहलगाम हमला: जौनसार का परिवार आतंकी घटना से बाल-बाल बचा, सुरक्षित लौटा


जौनसार के संयुक्त निदेशक सूचना कलम सिंह चौहान का परिवार पहलगाम में आतंकी हमले के दौरान बेताब घाटी में था, लेकिन सुरक्षित घर लौट आया। चौहान ने जम्मू-कश्मीर में निहत्थे पर्यटकों पर हमले की निंदा की और अपने परिवार के सुरक्षित रहने पर आभार व्यक्त किया।
जौनसार के ग्राम फटेऊ निवासी और राज्य के सूचना विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात केएस चौहान अपने परिवार के साथ 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे। वे बुधवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घटना के बाद सकुशल घर लौट आए। हमले के दिन, वे घटना स्थल से केवल पांच किलोमीटर दूर पहलगाम की बेताब घाटी में थे और परिवार के साथ घूमने के बाद मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले बैसरन जाने वाले थे।
उनके वहां पहुंचने से पहले ही आतंकी हमले के कारण आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोग डर गए। मौत के मुंह से सुरक्षित लौटे जौनसार के इस पर्यटक परिवार ने इस आतंकी हमले से भयभीत महसूस किया। पहलगाम से लौटने पर केएस चौहान ने कहा कि महासू देवता की कृपा से उनके परिवार को नया जीवन मिला है।
