रायवाला: पहलगाम हमले पर प्रदर्शन, पाकिस्तान का पुतला फूंका


रायवाला : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरुद्ध आक्रोश थम नहीं रहा है। रविवार को भाजपा रायवाला मंडल से जुड़े भाजपाईयों ने रायवाला चौक पर प्रदर्शन किया और पाकिस्तान का पुतला दहन कर रोष जताया। साथ ही घटना में मारे गए पर्यटकों की आत्म शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार से आतंकवाद और पाकिस्तान के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र बिष्ट, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, भाजपा नेता गणेश रावत, राहुल अग्रवाल, बीना बंगवाल, कमल कुमार, सत्यपाल सैनी, रोहित नौटियाल, अंजना चौहान, ऋषिराम शर्मा, गोपाल रावत, विक्रांत नेगी, बचन सिंह जेठूडी, अब्बल सिंह, भागीरथी भट्ट, कमलेश भंडारी, गीता, बसंती, सुषमा आदि रहे। वहीं विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल से जुड़े कार्यकर्त्ताओं ने हरिपुरकलां में आतंकवाद का पुतला दहन कर आतंकी घटना पर रोष जताया। इस दौरान साध्वी प्राची दीदी ने कहा कि जिस तरह निर्दोष हिंदुओं का धर्म के आधार पर निर्मम संहार किया गया यह असहनीय है। अब समय आ गया है कि भारत सरकार आतंकवाद और पाकिस्तान के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई करे। पुतला फूंकने वालों में दिव्या बेलवाल, नरेश उनियाल, हरीओम कुशवाह, गौरव सेन, सुरेंद्र रयाल, शशिकांत गिरि, सोनू कुमार, सूरज राजपूत, सौरव गुप्ता, मनोज पाल, सूरज तिवारी, डा. ज्ञानप्रकाश, दुर्गेश सिंह, विकास, करण पांडेय करण कश्यप, पारस आदि रहे।
