पौड़ी: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 : मास्टर ट्रेनर्स की दूसरी प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
पौड़ी: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत प्रेक्षागृह पौड़ी में मास्टर ट्रेनरों का द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में 91 मास्टर ट्रेनरों ने प्रतिभाग किया, जबकि 04 अनुपस्थित रहे।
मास्टर ट्रेनर नोडल अधिकारी दीपक रावत ने समस्त मास्टर ट्रेनरों को कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए कार्य संपादित करें। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन किस तरह कार्य करती है उसकी जानकारी होना जरूरी है तथा पीठासीन अधिकारियों को भी उसकी संपूर्ण जानकारी देनी होगी। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी के रूप में मतदान का संचालन करने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारियों का अपने-अपने मतदान केंद्रों में स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराना प्रमुख दायित्व है। उन्होंने समस्त मास्टर ट्रेनरों को जानकारी देते हुए कहा कि जब पीठासीन अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी उन्हें ईवीएम सुचारू करने, मतदान से पूर्व कब ईवीएम मशीन को सुचारू करना है सहित अन्य की बारीकी से जानकारी देने को कहा। इसके अलावा उन्होंने मतदान प्रक्रिया, मतदान सामग्री प्राप्ति, मतदान केंद्र में पहुंचने पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान के दिन मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होने से पूर्व तैयारी, मतदान अवधि में आवश्यक कार्य, मतदान सामाप्ति के पश्चात आवश्यक कार्यवाही सहित अन्य की जानकारी दी।