पौड़ी पुलिस ने दलदल में फँसे पर्यटकों की की मदद, क्रेन से निकाला वाहन
- आपदा में सेवा का उदाहरण — रात के अंधेरे में घने जंगल से पर्यटकों की मदद को पहुँची लक्ष्मणझूला पुलिस
- घने जंगल के बीच फंसे पर्यटकों को राहत, पौड़ी पुलिस बनी सहारा — संतोष पैथवाल, थानाध्यक्ष
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा व त्वरित सहायता हेतु निरंतर सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं।
ऋषिकेश : दिनांक 24 अक्टूबर 2025 की रात्रि लगभग 9:00 बजे, 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सिप्रा जोशी व उनके भाई अनुराग जोशी, निवासी राजेंद्र नगर, बरेली (उ.प्र.), नीलकंठ दर्शन के बाद लौटते समय बैराज बाईपास रोड पर गुर्जरों के डेरे से आगे घने जंगल में गदेरे के पास दलदल में फँस गए हैं। क्षेत्र एकांत और जंगलों से घिरा होने के कारण आसपास किसी की मौजूदगी नहीं थी।
सूचना पर उपनिरीक्षक मनोज रमोला के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची। अंधेरे, कीचड़ व कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद पुलिस टीम ने यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। दलदल में फँसे वाहन को निकालने के लिए ऋषिकेश से क्रेन मंगवाकर कई घंटों की मेहनत के बाद वाहन को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पर्यटकों ने पौड़ी पुलिस की त्वरित व मानवीय सहायता के लिए आभार व्यक्त किया।
