पायलट की सतर्कता ने बचाई जानें: विमान 40 मिनट हवा में रहने के बाद सुरक्षित उतरा

खबर शेयर करें -

राँची: एयरपोर्ट पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। इंडिगो की फ्लाइट टेक ऑफ के वक्त एक पक्षी से टकरा गई, जिसके बाद पायलट ने विमान की सुरक्षित आपात लैंडिंग कराई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राँची एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के वक्त विमान एक पक्षी से टकरा गया। इसके बाद विमान करीब 40 मिनट तक हवा में रहा। हालांकि पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए फ्लाइट की राँची एयरपोर्ट पर सुरक्षित आपात लैंडिंग कराई। किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है। सुरक्षा जांच और मंजूरी मिलने के बाद ही विमान को दोबारा उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी।

Ad