माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस: प्रकृति के प्रति संकल्प


ऋषिकेश : माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल (JW) ने 23 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में एक प्रभावशाली और जागरूकता-परक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें कक्षा किंडरगार्टन से लेकर कक्षा 3 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रकृति के संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना और उन्हें जिम्मेदार नागरिक की ओर प्रेरित करना था।दिन की शुरुआत रचनात्मक कला और शिल्प सत्र से हुई, जिसमें बच्चों ने “पृथ्वी को बचाओ” विषय पर प्रेरणादायक पोस्टर बनाए। शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, जल-संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन और प्राकृतिक संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों को खूबसूरती से चित्रित किया।
किंडरगार्टन के छात्रों ने पुनः प्रयोग की जा सकने वाली वस्तुओं से सुंदर और पर्यावरण-अनुकूल शिल्प तैयार किए, जो सतत विकास और हरित जीवन शैली की ओर उनके झुकाव को दर्शाते हैं।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा पौधारोपण सत्र, जिसमें प्रत्येक छात्र ने अपने घर से लाया गया पौधा स्कूल परिसर में रोपित किया। इस गतिविधि ने बच्चों में प्रकृति के साथ प्रत्यक्ष जुड़ाव की भावना को और प्रगाढ़ किया। सभी छात्रों ने इस अनुभव को बड़े उत्साह के साथ साझा किया और फोटोग्राफ्स के माध्यम से इसे स्मरणीय भी बनाया।इस विशेष अवसर पर स्कूल के निदेशक श्री निकेत पंजवानी और प्रधानाचार्य श्रीमती विधि गुप्ता भी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा: “पृथ्वी केवल हमारी नहीं, आने वाली पीढ़ियों की भी धरोहर है। एक पौधा आज लगाने का अर्थ है – कल की हवा, छाया और जीवन सुनिश्चित करना। बच्चों में इस भाव को जागृत करना ही आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है।”विद्यालय के शिक्षकों ने भी सक्रिय रूप से आयोजन में भाग लिया और बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया।माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल का यह आयोजन न केवल शैक्षिक दृष्टि से समृद्ध था, बल्कि यह बच्चों को प्रकृति के साथ भावनात्मक रूप से जोड़ने का एक सफल प्रयास भी सिद्ध हुआ। विद्यालय भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरणीय चेतना को निरंतर प्रोत्साहित करता रहेगा।
