रायवाला: चारधाम यात्रा के पहले पड़ाव पर पुलिस सक्रिय, ओवरलोड वाहन सीज

Ad
खबर शेयर करें -

रायवाला :     चारधाम यात्रा की प्रथम चट्टी  सत्यनारायण मंदिर (रायवाला) के करीब लगाए गए कैंप में यात्रा वाहनों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया है। सुबह से यात्रा वाहनों को रुकवाकर उनके ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड चेक किए गए।इस दौरान ARTO रश्मि पंत की मौजूदगी में दो ओवरलोडिंग वाहन सीज किए गए।यात्रा वाहनों की चेकिंग के लिए मौके पर मौजूद वरिष्ठ सहायक परिवहन कर अधिकारी प्रज्ञा पंत ने बताया सुबह 07 बजे से 10 बजे काफी संख्या में यात्री वाहन पहुंच रहे हैं। उसके बाद वाहनों की संख्या में वाहनों का दबाव कम रहता है। लेकिन वाहन निरंतर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं होता उन वाहनों के ड्राइवरों को पूछा जाता है कि उन्हें किस धाम जाना है। उन्हें उनकी यात्रा के हिसाब से बताया जा रहा है कि वे ऋषिकेश RTO ऑफिस जाकर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं अन्यथा आगे नहीं जाने दिया जाएगा। चारधाम के लिए लगाए गए कैंप में वरिष्ठ सहायक परिवहन कर अधिकारी प्रज्ञा पंत, कृष्णचंद परेरु,  TSI जेठू सिंह, सुरेंद्र राणा मौजूद रहे।चेकिंग अभियान दो शिफ्टों में चलाया जा रहा है। पहली शिफ्ट सुबह 04 बजे से दोपहर 02 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 02 बजे से रात 10 बजे तक कार्यान्वित रहती है।

Ad