श्रीनगर में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते 10 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने किया चालान


- सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले 10 व्यक्तियों पर पौड़ी पुलिस ने की कड़ी चालानी कार्यवाही
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पौड़ी द्वारा सार्वजनिक स्थलों में खुलेआम शराब पीकर मर्यादा भंग कर हुड़दंग करने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में कोतवाली श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत चलाये चेकिंग अभियान के दौरान सार्वजनक स्थानों पर कुछ व्यक्तियों द्वारा खुलेआम शराब का सेवन किया जा रहा था जिस पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थनों पर शराब पीने वाले कुल 10 व्यक्तियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया जिन्हें कोतवाली श्रीनगर में लाकर उनके विरूद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही की गई।
