वाहनों से नगदी व समान चोरी करने वाले गैंग के मुखिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ad
खबर शेयर करें -

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा सड़क पर चलते हुए विक्रम वाहनों से नगदी व सामान चोरी करने वाले गैंग के मुखिया 01 पुरूष व सदस्य 01 महिला अभियुक्त को चोरी की ₹ 1,00,000 की नगदी व घटना में प्रयुक्त वाहन किया-सेल्टोस के साथ किया गिरफ्तार ।

रेवती देवी निवासी आर्शीवाद कॉलोनी, गुमानीवाला गली ऋषिकेश द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि मैं 30.03.25 नटराज चौक ऋषिकेश से गुमानीवाला घर जाने के लिए विक्रम मे बैठी थी ऑटो में मेरे बगल में एक महिला दो छोटे बच्चों को लिए हुए बैठी थी उनके द्वारा मेरे बैग से 01 लाख रुपये चोरी कर लिये गये है । तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर तत्काल धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया गया जिसकी जाँच चौकी प्रभारी श्यामपुर के सुपुर्द की गयी ।

गिरफ्तारी का विवरण


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा उक्त घटना को तत्काल अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा को निर्देश दिए गए, आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (ऋषिकेश) एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश पुलिस की एक टीम गठित की गई जिनके द्वारा पतारसी-सुरागरसी कर घटना का अनावरण किया गया और टपेबाजी करने वाले उक्त गैंग के मुखिया मोनू एवं मुखिया की पत्नी गैंग की सदस्य भारती को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से घटना में चोरी गया संपूर्ण ₹100000 बरामद किया गया और घटना करने में प्रयुक्त की गई किया-सेल्टोस कार बरामद की गई, मुखिया मोनु अपनी दोनों पत्नियों गीता व भारती को लेकर मेरठ से ऋषिकेश आता है एवं अपनी कार नेपाली फार्म पर खड़ी कर अपनी पत्नी को घटना करने के लिए छोटे बच्चों सहित ऋषिकेश में भेज देता है, घटना करने के बाद पत्नी बच्चों को लेकर वापस नेपाली फार्म पर आ जाते हैं तब वह उन्हें अपनी कार में लेकर वापस मेरठ चला जाता है, पूर्व में भी वह इस प्रकार की घटना कर चुका है l
दोनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय ऋषिकेश के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार जिला जेल देहरादून भेजा जा रहा है l
दि0 01.04.25* को गठित पुलिस टीम द्वारा सीएनजी पेट्रोल पम्प श्यामपुर ऋषिकेश के पास से अभियुक्त 1- भारती पत्नी मोनू निवासी इंदिरा कालोनी तहसील रामगढ अलवर राजस्थान उम्र- 25 वर्ष व 2- मोनू पुत्र राजवीर निवासी इंदिरा कालोनी तहसील रामगढ अलवर राजस्थान उम्र- 28 वर्ष को मय चोरी किये 01 लाख रूपये तथा घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या KIA (SELTOS) RJ60CA6080 व रंग सफेद में दो मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया ।

माल बरामदगी


01- 01 लाख रूपये नगद
02- 02 मोबाइल फोन (घटना में प्रयुक्त)
03- वाहन KIA (SELTOS) संख्या RJ60CA6080 (घटना में प्रयुक्त)


नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त


1- भारती पत्नी मोनू निवासी इंदिरा कालोनी तहसील रामगढ अलवर राजस्थान उम्र- 25 वर्ष ।
2- मोनू पुत्र राजवीर निवासी इंदिरा कालोनी तहसील रामगढ अलवर राजस्थान उम्र- 28 वर्ष ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास
उत्तराखंड के अन्य जनपदों एवं बाहरी राज्यो से भी अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम
1- उ0नि0 योगेश चन्द्र खुमरियाल
2-म0हे0कानि0 कविता चतुर्वेदी
3- कानि0 मनमोद राणा

Ad