नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में पुलिस ने दर्ज किया पॉक्सो केस, अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून। महिला एवं बाल अपराधों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए दून पुलिस ने अपहृत नाबालिग को बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
रायवाला निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई है और तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज, सुरागरसी और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पड़ताल की। जांच के दौरान पता चला कि नाबालिग शुभम नामक युवक के साथ गई है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शिवनगर बस्ती, सेलाकुई से अभियुक्त शुभम पुत्र राजेश कुमार (निवासी ग्राम कोठरा संतूर नन्दा की चौकी, थाना प्रेमनगर, जिला देहरादून, उम्र 24 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से नाबालिग को बरामद किया।
नाबालिग के बयानों के आधार पर मुकदमे में पोक्सो एक्ट की धाराएँ जोड़ी गई हैं।
