ऋषिकेश में पुलिस का शिकंजा: गंगा आरती के दौरान टप्पेबाज चोर गिरफ्तार

ऋषिकेश : पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा लक्ष्मणझूला क्षेत्र में गंगा घाटों,आरती स्थलों तथा महत्वपूर्ण मठ,मंदिरों,आश्रम ओर धर्मशाला में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने ओर सतर्कता बरतने के लिए थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला को निर्देशित किया गया है साथ ही उनके द्वारा ऐसे स्थानों पर घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के भी निर्देश दिए गए है.
जिस पर थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल के द्वारा थाना क्षेत्र में ऐसे स्थानों पर नजर रखने के लिए थाने पर चार फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है. बीते रोज ऐसे ही एक मामले में लक्ष्मणझूला पुलिस ने शातिर टप्पेबाज को धर दबोचा है. घटनाक्रम के अनुसार अभिषेक सोनी निवासी जोधपुर राजस्थान ने बीते शाम को थाने आकर सूचना दी की वह दिन में सपरिवार ऋषिकेश क्षेत्र से लक्ष्मण झूला में घूमने आए थे. तथा परमार्थ निकेतन आरती के समय किसी अज्ञात चोर ने उनका ब्राउन कलर का पर्स जिसमें पंद्रह सौ रुपए की नकदी ओर बैंक ऑफ बड़ौदा का डैबिट कार्ड तथा आवश्यक कागजात रखे थे. उसको चोरी कर दिया है। सूचना पर त्वरित ही थाने पर अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.. घटना के पश्चात पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल के नेतृत्व में अलग-अलग डेडीकेटेड टीमों का गठन किया गया. गठित टीमों के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. साथ ही पुलिस टीम ने ऐसी घटनाओं में शामिल रहे पूर्व अपराधियों की भी कुंडली खंगालनी शुरू कर दी. जिसमें पुलिस ने दो दर्जन सीसीटीवी कैमरो को खंगाला और बेहतर सर्विलांस का प्रयोग करते हुए देर शाम गंगा लाइन सड़क के पास में अभियुक्त बादल पुत्र हरिराम निवासी राम तीर्थ नगर थाना नबी करीम दिल्ली को चोरी के शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार कर दिया गया है।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की पकड़े गए टप्पेबाज चोर से घटना को अंजाम देने के विषय में सख्ती से पूछताछ की गई तो अभियुक्त बादल ने बताया की वह मूल रूप से थाना नबी करीम दिल्ली का रहने वाला है. तथा नशे का आदि है और अपने नशे की पूर्ति के लिए ऋषिकेश ओर हरिद्वार क्षेत्र में गंगा आरती के समय यात्रियों और पर्यटकों को रेकी करके उनके कीमती सामान को चोरी करता है. तथा उस चोरी हुए सामान को ओने–पोने दाम में बेचकर अपने नशे की पूर्ति करता है. वही थानाध्यक्ष ने बताया की टप्पेबाज बादल उपरोक्त के आपराधिक इतिहास के विषय में जानकारी के लिए जनपद अपराध अभिलेख ब्यूरो के साथ ही राज्य अभिलेख ब्यूरो से भी संपर्क स्थापित कर मदद ली जा रही है. लक्ष्मण झूला पुलिस के द्वारा लगातार टप्पेबाजी की घटनाओं पर की जा रही प्रभावी कार्यवाही को स्थानीय संत और वसींदों द्वारा भी सराहा जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया है की लक्ष्मणझूला पुलिस ऐसे घटनाओं में शामिल हो रहे अपराधियों के विरुद्ध आगे भी कड़ी कानूनी कार्यवाही करेगी. अभियुक्त को आज पुलिस द्वारा चोरी के माल के साथ पौड़ी न्यायालय में भेज दिया गया है.पुलिस टीम में चौकी प्रभारी रामझूला उप निरी0 उत्तम रमोला,अपर उप निरी0 मनोज हेड का0 सुवर्धन ओर पीआरडी जवान विमल शामिल रहे।
