नीलकंठ महादेव मंदिर में पुलिस ने दिखाई मिसाल, बेहोश महिला को तुरंत पहुंचाया अस्पताल

खबर शेयर करें -
  • श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित पौड़ी पुलिस एक बार फिर बनी देवदूत

ऋषिकेश : नीलकंठ महादेव मंदिर दर्शन को आई एक महिला श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ने पर, वहां तैनात पुलिस बल द्वारा तत्परता से उपचार हेतु चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराते हुए उनकी जान बचाई गई।नीलकंठ महादेव मंदिर के रास्ते में एक महिला श्रद्धालु गीता देवी (उम्र लगभग 60 वर्ष) निवासी- बरेली, उत्तर प्रदेश अत्यधिक गर्मी और भीड़ के चलते अचानक चक्कर आने लगे और वे अचेत होकर गिर पड़ीं। आसपास मौजूद श्रद्धालुओं द्वारा सहायता के लिए आवाज़ लगाने पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान अजय व पीआरडी सुरजीत ने स्थानीय मदद से तुरंत मौके पर पहुंचकर महिला को स्ट्रेचर से की सहायता से प्राथमिक उपचार हेतु निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया गया। जिसको एम्बुलेंस के माध्यम से एम्स भिजवाया गया त्वरित सहायता मिलने व समय से अस्पताल पहुँचने पर महिला अब स्वस्थ है। “श्रद्धालुओं की सेवा ही हमारा धर्म है” – इस भावना को साकार करते हुए पौड़ी पुलिस हर स्तर पर सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सहायक बनाने में जुटी हुई है।”पौड़ी पुलिस द्वारा दिखाया गया यह सेवा भाव, उत्तराखंड पुलिस की संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाता है।”

Ad