नीलकंठ मेले में पेय पदार्थों की गुणवत्ता पर पुलिस की सख्त निगरानी

खबर शेयर करें -
  • लक्ष्मण झूला  पुलिस नीलकंठ मेला क्षेत्र में पेय पदार्थ बेचने वालों पर रख रही कड़ी नजर

ऋषिकेश :  पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा श्रावण मास नीलकंठ कावड़ मेले में बाहरी क्षेत्रों से आये कामगार जिनके द्वारा नीलकंठ पैदल मार्ग ओर बाघखाला तिराह से मोनी बाबा तिराहा के मध्य जलजीरा,नींबू पानी ओर खाद्य पदार्थों की ठेलीयां लगा कर बिक्री की जा रही है. ऐसे संचालकों का सत्यापन ओर किसी प्रकार की मिलावट न हो, इस संबंध में थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला को आवश्यक निर्देश दिए गए है. जिसके तहत थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल द्वारा पैदल मार्ग क्षेत्र में अलग-अलग टीमों का गठन करके खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ संयुक्त रूप से  खाद्य ओर पेय पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों पर नजर रखी जा रही है.  जिसमें संयुक्त टीम खाद्य और पेय पदार्थ में मानकों को चेक कर रही है.  इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की पुलिस और खाद्य सुरक्षा की टीम लगातार मेला क्षेत्र में गस्त करके दुकानों में खाद्य पदार्थों के मानकों को चेक कर बाहरी क्षेत्रों से आये  कामगारों और दुकानदारों का सत्यापन भी कर रही है. वही  ऐसे दुकानदारों का मौके पर भी वेरिफिकेशन किया जा है. जिससे बाहरी  क्षेत्रों से आकर थाना क्षेत्र में पेय पदार्थों को बेचने वालो पर नजर रखी जा सके.  पुलिस टीम में उप निरी0 अभिनव शर्मा, विनोद चमोली,हेडका0मनोहरी,राजबीर,भगत,राजीव कवि,पंकज, विजेंद्र देवेश आदि मौजूद रहे,मेला क्षेत्र में पुलिस का सत्यापन अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Ad